
हरिद्वार योग ग्राम शिविर से गणेश अग्रवाल की रिपोर्ट
स्वामी रामदेव ने योग ग्राम मव आयोजित शिविर में कहा कि मुर्दा को जीवित करने का दावा नही कर सकता लेकिन यदि कोई मरणासन्न हो तो मेरी योग विद्या से मरने नही दूँगा l आयु प्राइम नामक दवा के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें 40 वर्षो से चल रहे अनुसंधान के बाद जीने का नुस्खा देश वासियो के सामने रखा है l उनका दावा प्रामाणिक व वैज्ञानिक है l उंन्होने यह भी कहा कि ऐसी कोई समस्या नही जिसका समाधान नही है l इशारो ईशारो में कहा कि पहले सुबह सुबह लाऊस्पीकर बजने से बहुत परेशानी होती थी सड़क में बैठकर इबादत करने से भी लोगो की समस्या होती थी l जनता की इस समस्या का कोई समाधान नही कर पाया अब लाउड स्पीकर में हनुमान चालीसा बजता है l हर समस्या का कोई न कोई समाधान अवश्य होता है बशर्ते हमारे पास ज्ञान की ओषधि होनी चाहिए l अपने चुटीले अंदाज में स्वामी रामदेव ने

बताया कि हमारे धर्म गर्न्थो में देर से उठने कालो को पापी बताया गया है l अपने आप को सूर्य वंशी कहने वालों 10 बजे सोकर उठने की वजह से बिमारियां है घर मे फैल रही है l 45 वर्षों से बिना छुट्टी लिए देश वासियो की सेवा में जुटे रहने वाले स्वामी रामदेव ने सांकेतिक रूप से बताया कि दल गत राजनीति की वजह कुछ नेता भले ही मेरे योग सेवा की तारीफ नही करते लेकिन वे अंदर अंदर मुझसे योग से लाभ की बात स्वीकार करते है l राष्ट्रपति भवन में दो दिवसीय योग शिविर के आयोजन के बाद कहा कि

पहले राष्ट्रपति भवन में किसका आयोजन होता था यह सभी जानते है l लेकिन अब योग का आयोजन होता है अब्दुल कलाम से लेकर प्रतिभा पाटिल प्रणव मुखर्जी व कोविंद सभी लोगो का रुझान योग को तरफ रहा l योग की शरण में जाने से जीवन की असुरी प्रवृत्तियां स्वतः ही समाप्त हो जाएगी l जीवन का सबसे बड़ा दुश्मन आलस्य को बताते हुए स्वामी रामदेव ने यह दावा किया बहुराष्ट्रीय कम्पनियों ने देश वासियो को आज्ञानता का भरपूर लाभ उठाया है l वर्षो तक चलने वाले विज्ञापन लाइफ बाय है जहाँ तंदुरस्ती है वहाँ का उल्लेख करते हुए कहा कि साबुन लगाने से तंदुरस्ती नही आती l स्वय को उन्होंने देश का सबसे बड़ा कुम्हार बताते हुए कहा कि जैसे मिट्टी को गीला करके फेट कर पिट कर एक कुम्हार मटका बनाता है वैसे ही मैं प्रतिदिन देश वासियो को योग करवाकर उनके जीवन का निर्माण करता हूँ l पूरे देश को योग के जरिए आत्मनिर्भर बनाने का ठोस दावा भी उंन्होने किया l योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना बड़ी ही मेहनत का काम है इस मेहनत को अपनी दिनचर्या में शामिल करने मे आह्वान भी किया l आत्मा के लिए यह शरीर लक्ष्य प्राप्ती का साधन मात्र है l इस लिए यह साधन मजबूत होना चाहिए l अन्यथा जीवन का लक्ष्य हासिल नही हो पायेगा l सपने में भी मेहनत करने की जरूरत का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी जी अमित शाह जी सपने में भी राजनीति करते है l इसलिए विपक्षी पार्टीयो के सपने में मोदी जी व अमित शाह आते है l देश भर में वेल्थ सेंटर खोले जाने की कार्य योजना पर भी रामदेव ने अपना खाका देश के सामने रखा l पतंजलि फेश-टू में आगामी 24 अप्रैल से 2000 लोगो की क्षमता वाला वेल्थ सेंटर देश वासियो की सेवा के लिए समर्पित होगा l एलोपैथ दवाओं के सेवन के पहले उनके साइड इफेक्ट जानने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि एलोपैथ दवाओं के सेवन से डायबिटीज मरीजो की संख्या बढ़ रही है l डायबिटीज को सिर्फ संतुलित आहार के जरिये नियंत्रित करने का।ठोस दावा भी स्वामी रामदेव ने किया बल्कि उन्हें वेल्थ सेंटरों से डायबिटीज मरीजों के स्वस्थ होने की प्रामाणिक जानकारी भी दी l डायबिटीज को सबसे बड़ी समस्या बताते हुये कहा कि एलोपैथ में सब कुछ खाने की सलाह दी जाती है लेकिन आर्युवेद में भोजन को ओषधि माना गया है l ओवर ईटिंग बड़ी समस्या है सारी बिमारियां असंतुलित खान पान से होती है l इसलिए उंन्होने खान पान के सुधार पर सबसे अधिक जोर दिया l
शादी की लेकर रामदेव की राय
आस्था चैनल में लाइव शो के दौरान छग रायगढ से गणेश अग्रवाल ने शिविर के दौरान स्वामी रामदेव से पूछा कि देश की तीन बड़ी शख्शियत मोदी स्वामी रामदेव व योगी तीनो ही अविवाहित व कुंवारे है तो क्या व्यक्ति के जीवन मे विवाह लक्ष्य प्राप्ती में सबसे बड़ी बाधा है l गणेश अग्रवाल के इस सवाल पर मुस्कुराते हुए कहा कि यदि जीवन मे बीस तीस लोगो का भला करना को तो शादी करनी चाहिए लेकिन यदि ज्यादा लोगो को लाभ देना हो तो अविवाहित रहना उचित है l उनके लिये पूरा देश परिवार है l देश हित के लिए अविवाहित रहने का निणर्य लिया है l जिस्मानी प्रेम की बजाय आत्मा से प्रेम उनके जीवन की पहली प्राथमिकता है l





