
आज खेले गए दोनों क्वार्टर फाइनल में पहला मैच राउरकेला ने गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी को एवं संस्कार क्रिकेट एकेडमी ने एसएस क्लब कोरबा को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
जिमखाना राउरकेला के विरुद्ध गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी रायगढ़
टास राउरकेला वेटिंग 20ओवर 172/7, वॉल्टियर टोपा 25 बॉल में 51 रन विकास चौधरी 32 रन कुणाल पंडा 19 बॉल में 35 रन, महेश दधीचि 4 ओवर32 रन 2 विकेट, मोहसिन 2 विकेट विवेक 2 विकेट नितेश 4 ओवर एक मैडम 15 रन 1 विकेट
गुरुकुल क्रिकेट अकैडमी रायगढ़ 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बना सके जिसमें मोहसीन अहमद 22 बॉल पर 33 रन शुभम सिंह 45 बॉल में 47रन, महेश 24 रन चंद्रेश यादव नाबाद 13 रन, कौशिक दास 3 विकेट वॉल्टियर 1 विकेट सरोज 1 विकेट गोविंद 1 विकेट
मैन ऑफ द मैच वाल्टेयर टोप्पो

संस्कार क्रिकेट एकेडमी के विरुद्ध एसएस क्लब कोरबा के मध्य खेला गया टास जीतकर संस्कार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 217 रन बनाए जिसमें शशांक चंद्राकर 57 गेंदों पर 94 रन मनाएं तुषार चंद्राकर ने 38 गेंदों पर 75 रन बनाए कोरबा की ओर से अंकित सिंह ने 2 विकेट प्राप्त किए एसएस क्लब कोरबा की पूरी टीम 20 ओवर में 112 9 विकेट के नुकसान पर बना सके जिसमें जयंत 40 रन और इतरा 29 रन का योगदान दिया अमित 3 एवं तुषार चंद्राकर 3 विकेट प्राप्त किए इस मैच के मैन आफ द मैच शशांक चंद्राकर रहे

4 अप्रैल सोमवार को दोनों सेमीफाइनल खेले जाएंगे पहला सेमीफाइनल संस्कार एकेडमी के विरुद्ध जिमखाना राहुल केला एवं दूसरा सेमीफाइनल ओपी जिंदल क्रिकेट एकेडमी घरघोड़ा के विरुद्ध एंबीशन ब्रजराजनगर के मध्य खेला जाएगा खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए आज मैदान में नगर के गणमान्य नागरिक शिव शर्मा अरुण सर दीवान किरोड़ी तायल मनोज बिसवाल सोमदेव मिश्रा नीरज शर्मा उमेश शर्मा मनीष बोड़ीदार किशोर पटनायक प्रेम अग्रवाल धनंजय चौबे दीपक मित्तल बृजेश अग्रवाल नागेंद्र सिंह ठाकुर आशीष शर्मा विजय शर्मा संजय सिकदर एवं बहुत संख्या में नागरिक उपस्थित थे

