
कापू (रायगढ़)..रायगढ़ ज़िले के कापू थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है।बीती रात एक ही परिवार के तीन लोगों की पत्थर से कुचलकर जघन्य हत्या कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ ग्राम धवाई ढांढ के एक ही परिवार के तीन लोग जिसमें एक पैंसठ वर्षीया बुजुर्ग महिला एक पुरुष और एक बच्ची शामिल थे। महुआ बीनने के लिए जंगल गए हुए थे।और रात में ही तीनों जंगल में झोपड़ी में सो रहे थे।तभी पत्थर से कुचलकर तीनों की हत्या कर दी गई।घटना की जानकारी मिलने के बाद धरमजयगढ़ एसडीओपी और कापू पुलिस घटनास्थल पहुंच चुके हैं।





