
रायगढ़।जिले के पुसौर विकासखंड के ग्राम छिछौर उमरिया और छींच में आयोजित चौबीस प्रहरी अखंड नाम यज्ञ में रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक शामिल हुए।यहाँ उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की और क्षेत्रवासियों के लिए खुशहाली की कामना भी की।इस मौके पर प्रमुख रूप से जनपद पंचायत पुसौर के
उपाध्यक्ष गोपी चौधरी,सुखसागर गुप्ता व राजेश साव सरपंच प्रतिनिधि, लक्षमण सिदार,उपसरपंच बिसाम्बर भोय, क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण व ग्रामवासी उपस्थित थे।

रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँव में इन दिनों चौबीस प्रहरी व अष्ट प्रहरी जैसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे है।इस कार्यक्रम में रायगढ़ जिले के अलावा ओड़िशा से कीर्तन मंडली हिस्सा लेकर कार्यक्रम में रौनक बढ़ा रहे है।इन आयोजनों से आसपास के क्षेत्र भक्तिमय हो गया है।रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक हर धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हो रहे है।इसी
कड़ी में सोमवार की शाम पुसौर ब्लॉक के ग्राम छिछौर उमरिया व छींच में चल रहे चौबीस प्रहरी अखंड नाम यज्ञ में पहुँचकर पूजा अर्चना की और आयोजन के लिए कीर्तन मंडली समिति व समस्त ग्रामवासियों को बधाई दी।





