
रायगढ़ / महानगरीय तर्ज पर अब शहर मे भी जटिल व गंभीर बीमारी का सफल इलाज किया जा रहा हैं l शहर के प्रसिद्ध डॉ. आर. हॉस्पिटल जिले के लोगो के लिए वरदान साबित हो रहा हैं l हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. प्रशांत के नेतृत्व मे हॉस्पिटल प्रतिदिन सैकड़ो मरीजों का मानवीय सेवा भाव के साथ सफल इलाज किया जा रहा हैं l अपने बेहत्तर इलाज के कारण डॉ. आर. एल. हॉस्पिटल विश्वास का पर्याय बन चूका हैं l इस बार फिर डॉ. आर. एल. हॉस्पिटल ने कंधे के दर्द से पीड़ित युवक का सफल ऑपरेशन कर उसे स्वस्थ जिंदगी दी हैं l…

.24 वर्षीय युवक (नाम न छापने के शर्त पर )जिसका कंधा बार – बार उतर जाता था l युवक का कंधा लगभग 10से 15 बार उतर चूका था l जिसके कारण उसे असहनीय पीड़ा होती थी l व उसे खेलने कूदने काम करने तैराकी करने मे हमेशा डर बना रहता था l कई जगह इलाज कराने के पश्चात् डॉ. आर. हॉस्पिटल मे डॉ प्रशांत से मिलकर अपनी बीमारी के बारे मे बताया जाँच पश्चात् पता चला की युवक का शोल्डर डिसलोकेशन ( कंधे का उतर जाना ) हो

गया हैं । क्या कहते हैं डॉक्टर इस सम्बन्ध मे डॉ. प्रशांत ने बताया की युवक का कंधा बार बार उतर जाता हैं l जिसे उन्होंने ऑपरेशन की सलाह दी l युवक की सहमति पश्चात् डॉ प्रशांत ने पूर्ण रूप से दूरबीन पद्धति आर्थोस्कोपी बैन कार्ट पद्धति जिसमे दो टांको के माध्यम से सम्पूर्ण शल्याक्रिया हो जाता हैं l युवक का सफल शल्यक्रिया किया ऑपरेशन पश्चात् युवक को कुछ दिन हॉस्पिटल मे डॉक्टरो की देखरेख मे रखा गया l युवक अब स्वस्थ हैं l उसे डिस्चार्ज कर दिया गया हैं l अब युवक अपने सारे काम कर सकता हैं l व अपने कंधे को घुमा फिरा सकता हैं l





