
रायपुर सम्मेलन में मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियो को दे सकते है बड़ी सौगात
रायगढ़ / महापौर जानकी काट्जू रायपुर पहुंचकर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया से मुलाकात कर नए बजट हेतु बधाई दिया कुछ एजेंडों पर भी चर्चा हुआ मुख्यमंत्री ने आगामी अप्रैल माह में सम्मेलन दौरान महापौर पार्षद एवं जनप्रतिनिधियो को सौगात देने की बात कही।
महापौर जानकी काट्जू आज रायपुर पहुँचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नगरीय निकाय मंत्री से मुलाकात कर कुछ एजेंडा पर चर्चा किया साथ ही विकासकारी नये बजट अंतर्गत राज्य के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मांग अनुसार पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा,

मोर जमीन मोर मकान एवं मोर मकान मोर चिन्हारी योजनाओं के लिए 450 करोड़ का प्रावधान,
नगरीय निकायों को जल आवर्धन योजना हेतु 380 करोड़ का प्रावधान,खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने राजीव युवा मितान क्लब के लिए 75 करोड़ का प्रावधान,प्रत्येक नगरीय निकाय क्षेत्र में सीमार्ट की स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान,नगरीय निकायों को जल आवर्धन योजना हेतु 380 करोड़ का प्रावधान आदि

घोषणाएं राज्य के विकास के लिये सर्वोपरि है माननीय मुख्यमंत्री के बजट से सर्वहारा वर्ग के लोगो को लाभ प्राप्त होगा महापौर ने सार्थक बजट की घोषणाओं के लिये बधाई दिया।वही एजेंडों पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने 12 या 13 अप्रैल को सम्मेलन सम्बंधित जानकारी दी जिसमे महापौर पार्षद समेत जनप्रतिनिधियो को बड़ा सौगात देने वाले है या ये कह सकते है कि खुशखबरी का पिटारा खुल सकता है।

