Uncategorized

पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा से अधिकारी-कर्मचारियों में उत्सव का माहौल

, मुख्यमंत्री श्री बघेल का जताया आभार
रायगढ़ को 212 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों की मिली सौगात
जिले के नयी सड़कों के निर्माण, सड़क मजबूतीकरण व सेतु निर्माण के 61 नवीन निर्माण कार्य का बजट में किया गया है प्रावधान

रायगढ़, / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बजट में पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त अधिकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। कलेक्ट्रेट कार्यालय में संयुक्त कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय ने कहा कि यह अधिकारियों-कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी, जिसे आज मुख्यमंत्री जी ने पूरा किया। इसके लिए हम उनके बहुत-बहुत आभारी है। उन्होंने कहा कि अपने जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष शासकीय सेवा में देने के पश्चात पेंशन की सुविधा होने पर रिटायरमेंट लाईफ चिंतामुक्त होगी। इसी प्रकार उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री सुरेन्द्र कुमार गोंड़ ने भी इस घोषणा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति के पश्चात आर्थिक अस्थिरता के भाव से मुक्ति मिलेगी। कर्मचारी संगठन की ओर से श्री नृपराज डनसेना ने कहा कि सबसे बड़ी मांग  पुरानी पेंशन योजना की बहाली का कर्मचारी संगठन  तहेदिल से स्वागत करते हुऐ माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बधेल जी को कोटि कोटि धन्यवाद ज्ञापित करता है इस घोषणा से प्रदेश  के लाखों कर्मचारी एवं कर्मचारी परिवार में हर्ष व्याप्त है। शिक्षा विभाग से श्री आशीष रंगारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा राज्य कर्मचारियों के सुरक्षित भविष्य एवं आत्मसम्मान की दृष्टि से निहायत ही निर्णायक व महत्वपूर्ण कदम है जो स्वागतेय है। पेंशन एक सरकारी कर्मचारी के सुरक्षित भविष्य और उसके आत्मसम्मान का सबसे बड़ा और पुख्ता आधार होता है। एक सरकारी कर्मचारी जो अपने पूरे जीवन का स्वर्णिम समय सरकार की सेवा में लगा देता है यह उसका प्रतिफल है। पुरानी पेंशन बहाली से अब राज्य कर्मचारियों का भविष्य और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी सुनिश्चित होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को बहुत-बहुत धन्यवाद तथा राज्य सरकार को साधुवाद है। इसी प्रकार कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ के कर्मचारियों में भी खुशी की लहर दौड़ गई। उक्त खबर सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे ही फैली त्वरित कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री महोदय और सरकार सहित वर्षों पुरानी पेंशन बहाली मांग कर रहे समस्त संघों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया और एक दूसरे को बधाइयों का सिलसिला शुरू कर दिया गया।
समाज के अलग-अलग वर्गो से लोगों ने इस बजट को कई मायनों में ऐतिहासिक बताया। बरमकेला विकास खण्ड के ग्राम हिर्री की शारदा मालाकार ने गौठानों में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क विकसित किए जाने हेतु 600 करोड़ के प्रावधान को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूतीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने कहा कि इससे पशुधन की बेहतर देखभाल के साथ ही ग्रामीण स्तर पर रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे, महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी तथा वे नये स्किल सीखेंगे और परिवार की देखरेख में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने में सक्षम होंगी। लैलूंगा की श्रीमती नोहरमति सारथी ने नगर पालिकाओं में भी मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना को स्वास्थ्य सुदृढ़ीकरण के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय बताया। उन्होंने कहा कि इससे नगर पालिका स्तर में लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर पहुंच सुनिश्चित होगी। इस कदम के लिए शासन का बहुत-बहुत आभार है। आज पेश किए गए बजट को लेकर पुसौर के युवा श्री प्रमोद साहू का कहना है कि जिले में सड़कों के निर्माण के लिए इस बजट में राशि प्रावधान किया जाना सरकार की प्रशंसनीय पहल है।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING