Uncategorized

भाजपा आईटी और सोशल मीडिया सेल जशपुर जिले की प्रथम कार्यसमिति बैठक संपन्न

जशपुर /


भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश नंदे,आई टी सेल प्रदेश सह संयोजक आदित्य कुरील,संभाग प्रभारी पवन शर्मा,आयुष्मान दीक्षित रहे मौजूद* जशपुर:आज दिनांक 03/03/2022 को भारतीय जनता पार्टी  आईटीऔर सोशल मीडिया सेल की प्रथम कार्यसमिति बैठक जशपुर जिला भाजपा कार्यालय में आईटी सेल जिला संयोजक विवेकानंद झा के अध्यक्षता में संपन्न हुई आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश नंदे उपस्थित रहे आज आयोजित बैठक में वरिष्ठ नेताओं के द्वारा आगामी चुनाव और संगठनात्मक दृष्टिकोण से सोशल मीडिया और आईटी सेल की भूमिका को लेकर विस्तार पूर्वक मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश जारी किया गया आज आयोजित बैठक में जिला प्रभारी आई टी सेल आयुषमान दीक्षित ने फेसबुक,ट्विटर,टेलीग्राम, यूट्यूब के विषय पर मार्गदर्शन दिया,भाजपा आई टी सेल सरगुजा संभाग प्रभारी पवन शर्मा ने जशपुर जिले के आई टी सेल एवम सोशल मिडिया की जिला एवम मंडल स रचना की जानकारी ली एवम जिला गठन पश्चात जल्द से जल्द मंडल कार्यकारणी के गठन के लिए चर्चा की और प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिला,विधानसभा,मंडल,शक्तिकेंद्र के साथ साथ बूथ लेवल तक जल्द से जल्द ग्रुप बनाने को कहां

गया,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवम वरिष्ठ नेता नरेश नंदे जी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रमुख हथियारों में से एक आईटी और सोशल मीडिया विंग है जिसमें इनकी भूमिका माहौल और चुनाव की दृष्टिकोण को निर्धारित करती है मंडल स्तर से आए हुए हमारे आईटी और सोशल मीडिया के संयोजक अब हम बूथ स्तर तक कि लडाई को और मजबूत करते हुए कमर कसकर तैयार होना है और भारतीय जनता पार्टी को वापस प्रदेश में सिरमौर बनाना हैभाजपा आई टी सेल की प्रदेश सह संयोजक आदित्य कुरील ने पार्टी के निर्देश पर सरल डाटा एंट्री,बूथ लेवल पर वाहट्स ग्रुप एवम आगामी आई टी सेल सोशल मीडिया की संभागीय बैठक पर चर्चा की ने संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका हर पार्टी में है लेकिन भारतीय जनता पार्टी की भूमिका 2014 के चुनाव के बाद अहम हो गई है पहले से पार्टी या हल्के में लेती थी लेकिन इस चुनाव के बाद इसे अपना प्रमुख अंग मानती हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी के लेकर अपनी समर्पण और विचार को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रकट करते हुए पार्टी को और मजबूत करता है ,आईटी सेल के संभाग प्रभारी पवन शर्मा के द्वारा संगठनात्मक विषयों को लेते हुए कहां की पार्टी की कोरोना काल के समय सूचनाओं के आदान-प्रदान से लेकर पार्टी की बैठकों को आयोजित करने में बड़ी भूमिका रहती थी निश्चित तौर पर सभी ने कड़ी मेहनत की और आप सभी आगामी दिनों में और कड़ी मेहनत करते हुए भाजपा की जीत में अपनी भूमिका अहम निभानी हैआई टी सेल प्रदेश सह संयोजक आदित्य कुरील ने संगठनात्मक विषयों को लेते हुए कहा कि आने वाले दिनों में हमें बूथ स्तर तक अपनी ताकत को मजबूत करना है और इस विषय पर पार्टी के द्वारा कुछ आवश्यक दिशा निआयोजित बैठक में जशपुर जिला आईटी सेल के विवेकानंद झा ने भी अपना जिले का वृत्त प्रस्तुत किया संबोधन प्रस्तुत कियाबैठक का संचालन सुनील राय ने किया और आभार शांतनु गर्ग ने कियाआयोजित बैठक मे रितेश सोनी , आनंद शर्मा ,राहुल गुप्ता, सुभाष गुप्ता ,अरविंद स्वर्णकार , घनश्याम अग्रवाल, रित्विक जैन ,शुभम अग्रवाल, श्री राम मयंक चौहान, अंकित , कौशल शर्मा मनीष हेड़ा रमेश सिंह , रंजित सिंह  उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING