
डॉ आर. एल. हॉस्पिटल व चिकित्सा सेवा समिति सरिया के संयुक्त तत्वाधान मे निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 21 दिसंबर रविवार को अग्रसेन भवन सरिया मे सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जा रहा है l चिकित्सा शिविर मे डॉ प्रशांत अग्रवाल( हड्डी रोग विशेषज्ञ) , डॉ प्रिया अग्रवाल ( स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ सुबोध नायक ( जनरल मेडिसिन) डॉ दिव्येश शर्मा ( शिशु रोग विशेषज्ञ ) निःशुल्क जाँच व परामर्श के लिए उपलब्ध रहेँगे l इस सम्बन्ध मे डॉ. आर. एल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ प्रशांत ने बताया की शिविर का आयोजन पूर्ण रूप से निःशुल्क है जिसमे हड्डी रोगों से सम्बंधित कंधा, कुल्हा हाथ पैर, व हड्डी से सम्बंधित अन्य रोगों ईलाज किया जायेगा l

वही स्त्री रोगों से सम्बंधित निःसंतानता का ईलाज व परामर्श शिविर मे किया जायेगा शिविर मे निःशुल्क शुक्राणु जाँच किया जायेगा व निःसंतानता के बारे मे उचित सलाह दिया जायेगा l जिसमे कृत्रिम गर्भाधान ( आई. यू. आई.) टेस्ट ट्यूब बेबी गर्भाधान ( आई. वी. एफ.) सूक्ष्म शुक्राणु अंतः प्रेक्षण ( इ क्सी ) अंडे व भ्रूण दान के बारे मे सलाह दिया जायेगा वही बच्चों से सम्बंधित , पीलिया, संतुलित आहार, पोषण, कम वजनी बच्चे , बच्चों का खाना न खाना या कम खाना बच्चों को झटके आना, अस्थमाँ एलर्जी, से सम्बंधित बीमारियों के बारे मे जाँच व परामर्श दिया जायेगा l व जनरल मेडिसिन से सम्बंधित रोगों का उपचार किया जायेगा l शिविर मे आने वाले मरीजों को अपने जाँच रिपोर्ट लाने की अस्पताल ने अपील की है l





