
रायगढ़। जिले में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए संस्कार पब्लिक स्कूल के द्वारा रविवार को संस्कार क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन समारोह वरिष्ठ खिलाडिय़ों की उपस्थिति में आयोजित हुआ। साथ ही अपने जमाने के शानदार खिलाड़ी रहे वरिष्ठजन एवं वर्तमान के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों का सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ। एकेडमी के संयोजक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ खिलाडिय़ों मुकेश जैन, उपेन्द्र गौतम, मुकेश चटर्जी, उद्योगपति अनूप बंसल, वरिष्ठ खिलाड़ी मंजूल दीक्षित आदि की उपस्थिति में माँ सरस्वती की फोटो पर दीप प्रज्जवलित कर सभी का भारतीय संस्कृति अनुरूप सम्मान किया गया। वरिष्ठ खिलाड़ी दीपक यादव के द्वारा माँ सरस्वती वंदना का गायन हुआ। प्रारंभ में संयोजक रामचन्द्र शर्मा ने संस्कार क्रिकेट एकेडमी आरंभ करने के उद्देश्य व भावी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। तत्पश्चात अपने आतिथ्य उद्बोधन में वरिष्ठ खिलाड़ी मुकेश जैन ने खेल को आगे बढ़ाने के लिए अकादमी के महत्व को बताते हुए मेहनत की सलाह युवा खिलाडिय़ों को दी। मुकेश चटर्जी ने अपने उद्बोधन में आज के समय के हिसाब से खेल में समय देने और तकनीक सीखने की बात पर जोर दिया। इसी तरह मौजूद अतिथियों में अनूप बंसल, मंजूल दीक्षित, संतोष गुप्ता, जफर उल्लाह सिद्धिकी, ब्रजेश तिवारी, आलोक पाण्डेय, प्रणय बानी, हिमांशु चावड़ा, आशीष रंगारी, दीपक यादव, अशोक थॉमस, नीरज दीक्षित आदि ने उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में वर्तमान खिलाडिय़ों के साथ-साथ वरिष्ठ खिलाड़ी उपेन्द्र गौतम, पंकज बोहिदार, राजेश वर्मा, विशाल सिंघानिया, सुरेन्द्र पाल सिंह उर्फ पाली, सानू भयानी, धमेन्द्र

श्रीवास, राजा गोरख, सचिन मिश्रा आदि भी मौजूद रहे। युवा खिलाडिय़ों में अमित कुंवर, रवि सिंह, सचिन चौहान, करण महेश, तुशार शर्मा, कृतिक शर्मा, कृष मैत्री, चिराग सिंह, सूरज आचार्या, परमवीर सिंह, राहुल सिंह, अनुग्रह नारायण सिंह, डीकेश साव, श्लोक चटर्जी, गगनदीप सिंह, खिलेश सिदार, सलमान हुसैन, क्यूरेटर शरद यादव, विनय पैकरा, अंकित यादव, महिला खिलाड़ी लालिमा पटेल आदि भारी संख्या में युवा खिलाड़ी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शानदार संचालन एवं आभार प्रदर्शन वरिष्ठ खिलाड़ी आशीष रंगारी ने किया।
पुरानी यादें हुई ताजा
कार्यक्रम का सुखद एवं भावनात्मक पहलू यह रहा कि बड़ी संख्या में वरिष्ठ खिलाड़ी एकसाथ बहुत समय बाद मिले थे। जिसके कारण बातचीत के दौरान माहौल काफी भावुक सा हो गया था। मुकेश जैन ने स्टेडियम निर्माण की यादों को ताजा किया। राजेश वर्मा, अशोक थामस, पंकज बोहिदार ने रामलीला मैदान के मैच के बारे में चर्चा की। अनूप बंसल, पाली सरदार, हिमांशु चावड़ा ने खेल के दिनों को याद किया। रामचन्द्र शर्मा ने सी.के.नायडू ट्रॉफी जीतने की घटना का उल्लेख किया। मुकेश चटर्जी ने अपने साथ खेले हुए कई खिलाडिय़ों को याद किया मंजूल दीक्षित ने खेल के दौरान कॉलेज की यादों के बारे में बतलाया। इस तरह सभी ने बीते पलो को याद करते हुए खट्टे-मीठे किस्से सुनाये।
राजकमल पटेल को दी श्रद्धांजलि
सम्मान समारोह के दौरान संयोजक रामचन्द्र शर्मा ने बहुत सारे खिलाडिय़ों का उल्लेख किया। पूर्व खिलाड़ी दिवंगत राजकमल पटेल के बारे में बताते हुए भावुक हो गए। इसी दौरान सभी ने अपने समय के शानदार खिलाड़ी रहे राजकमल पटेल को मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए।
टी-शर्ट का हुआ अनावरण
अतिथियों के द्वारा रिबन काटकर टर्फ विकेट एवं अकादमी का उद्घाटन किया गया। वरिष्ठ खिलाडिय़ों ने गेंद फेंककर एवं बल्लेबाजी कर उद्घाटन समारोह में चार चांद लगाते हुए पुराने हुनर दिखाये। अतिथियों के द्वारा संस्कार क्रिकेट एकेडमी के टी-शर्ट एवं विडियो कैमरा, मशीनी रोलर, ग्रासकटर रोलर आदि उपकरणों का भी अनावरण किया गया। आने वाले समय में क्रिकेट एस्ट्रोटर्फ, बॉलिंग मशीन आदि उपकरण उपलब्ध करवाने की बात संयोजक रामचन्द्र शर्मा के द्वारा बताई गई।
खिलाडिय़ों का हुआ सम्मान
एकेडमी के उद्घाटन के पश्चात वर्तमान में राज्य स्तर पर खेले हुए, विश्वविद्यालयीन स्तर पर खेले हुए, स्कूल स्तर पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिए हुए, बीसीसीआई के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उच्च स्तर पर खेले हुए युवा प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों के साथ-साथ सभी मौजूद वरिष्ठ खिलाडिय़ों का प्रतीक चिन्ह भेंटकर खेल में योगदान के लिए सम्मान किया गया। सभी ने एकमत से ऐसे आयोजनों की आवश्यकता को खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन हेतु आवश्यक बताया।





