Uncategorized

पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक…. नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने पर दिया विशेष जोर….कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों को पुरस्कृत करने एवं लापरवाही बरतने वालों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश…. रायगढ़ पुलिस के सीसीटीवी कैमरा अभियान और सामुदायिक पुलिसिंग प्रयासों की किये प्रशंसा

रायगढ़– पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ० संजीव शुक्ला सर ने आज जिला पुलिस कार्यालय रायगढ़ के नियंत्रण कक्ष में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक की शुरुआत उन्होंने 1 जुलाई 2024 से लागू हुए नए कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा के साथ की और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बुनियादी पुलिसिंग की आवश्यकता पर बल दिया।

पुलिस महानिरीक्षक महोदय डॉ. शुक्ला ने कहा कि गृह मंत्रालय एवं राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा नए कानूनों के तहत कार्यों की लगातार समीक्षा की जा रही है तथा पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा भी इसके सफल क्रियान्वयन हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने नये कानून के तहत अपराध अनुसंधान में ई-साक्ष्य, क्राइम मैक्स एवं नेट ग्रिड जैसे नवीन डिजिटल उपकरणों के अधिकतम उपयोग की आवश्यकता बताई तथा फॉरेंसिक टीम की साझेदारी को अनिवार्य बताया।

बैठक में उन्होंने विगत छह महीनों में रायगढ़ पुलिस के किए गए कार्यों का गहन मूल्यांकन किया । उन्होंने कहा कि बेसिक पुलिसिंग ही अपराध नियंत्रण और विवेचना की नींव है, और इसके प्रभावी क्रियान्वयन से पुलिसिंग में पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित होती है। उन्होंने अधिकारियों को अधीनस्थों के कार्यों का नियमित मूल्यांकन करने, अच्छा कार्य करने वाले कर्मियों को प्रोत्साहित करने और लापरवाही बरतने वालों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुशासन, तकनीकी दक्षता और जनता से समन्वय पर आधारित एक उत्तरदायी और जनहितकारी पुलिस व्यवस्था की अपेक्षा व्यक्त की।

आईजीपी महोदय ने रायगढ़ पुलिस के सीसीटीवी कैमरा अभियान की विशेष रूप से सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान नागरिक सहभागिता की मिसाल है और इससे शहरी सुरक्षा को नई दिशा मिल रही है। उन्होंने इसे और अधिक व्यापक बनाने तथा अधिक से अधिक लोगों को सीसीटीवी लगाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।

इस महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम सभी उप पुलिस अधीक्षक, थाना/चौकी प्रभारी एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING