Uncategorized

नई शराब दुकान खुलने पर भगवती मानव कल्याण संगठन ने जताई कड़ी नाराजगी

रायगढ़/प्रदेश में खुल रहे 67 नए शराब के दुकान को लेकर मामला गर्माता जा रहा है। प्रदेश में नशामुक्ति अभियान चलाने वाली सबसे बड़ी संस्था भगवती मानव कल्याण संगठन ने इसपर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत श्रीवास का कहना है कि एक ओर संगठन गांव गांव जाकर लोगो को नशामुक्त करा रही है तो वही दूसरी ओर सरकार 67 नई शराब दुकान खोलकर प्रदेश वासियों को नशे की लत में डुबाना चाहती है। इसके विरोध में भगवती मानव कल्याण संगठन पूरे प्रदेश में एक बड़े आंदोलन ज्ञापन रैली की तैयारी में है।

आपको बता दे कि भगवती मानव कल्याण संगठन परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज द्वारा गठित एक समाजसेवी संस्था है जो पिछले 25 सालों से प्रदेश में नशामुक्ति अभियान चला रही है। इस अभियान में माता भगवती जगतजननी जगदम्बे माँ एवं परमपूज्य गुरुवर श्री के आशीर्वाद से पूरे प्रदेश में अबतक लाखो परिवारों को नशामुक्त किया जा चुका है। आज अपराध और दुर्घटना बढ़ने में सबसे ज्यादा हाथ नशे का है इसलिए संगठन सरकार से पूरे प्रदेश को नशामुक्त प्रदेश बनाने की भी मांग करती है।

प्रदेश में जिन जगहों में शराब की नई भठ्ठी खुल रही है उन जगहों में भी लोग संगठन का साथ लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। अमूमन आज जिन क्षेत्रों में शराब की भठ्ठी खुलती है वहां का माहौल नकारात्मक रहता है। आमजनों को आने जाने में परेशानी होती है। माताओं बहनों का अपमान होता है। लड़ाई झगड़े होना आमबात है। अब इनसे में जिन क्षेत्रों में अबतक शांति है वहां नई शराब दुकान खोलने से इसका खासा असर गाँव के माहौल पर पड़ेगा। सरकार अगर अपने इस फैसले पर पुनर्विचार नही करती तो इसके खिलाफ संगठन व्यापक रूप से अभियान चलाएगी।

महतारी वंदन से नही,नशामुक्त प्रदेश बनाने से होगा माताओं बहनों का कल्याण-

भगवती मानव कल्याण संगठन का मानना है कि महतारी वंदन से मिलने वाली राशि से माताओं का कल्याण नही होगा बल्कि नशामुक्त छत्तीसगढ़ बनाने से माताओं बहनों का कल्याण होगा उनका मान सम्मान बढेगा। आज जिन घरों का मुखिया शराबी निकल जाता है उनका पूरा घर तबाह हो जाता है। बच्चों का भविष्य खतरे में पढ़ जाता है। पुरुष शराब पीकर घर आकर बहन बेटियों से मारपीट करता है। असल मायने में शराब के ठेके के कारण ही पूरे प्रदेश की माताओं बहनों को कितनी यातना सहन करना पड़ रहा है इसका अंदाजा सरकार को नही है। इसका भान संगठन को है क्योंकि संगठन गाँव गाँव मे जाकर लोगो को जागरूक करने में लगी है।इसके विरोध में आज रैली के माध्यम से रायगढ़ जिले के पुसौर तहसील के कार्यकर्ताओं ने मिलकर ज्ञापन सौंपा जिसमें दुलारे लाल,धजाराम,शिशुपाल,नुर्शन,रमेश हलधर मैत्री,परमेश्वर,प्रदीप,परमेश्वर साव अन्य सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING