
रायगढ़ :-लाडले विधायक ओपी चौधरी के साथ उनके निवास में होली खेलने विधान सभा से भाजपा संगठन सहित निर्वाचित जन प्रतिनिधियों गणमान्यजनों की भीड़ उमड़ पड़ी। *महापौर जीवर्धन, सभापति डिग्री, पूर्व विधायक विजय,पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश भी वित्त मंत्री ओपी के साथ होली के रंग में रंगे नजर आये।विधायक ओपी बड़ी आत्मीयता सादगी एवं निराले अंदाज में शहरवासियों के साथ नाचते थिरकते नजर आए। सभी अपने अपने अंदाज में विधायक के साथ होली खेलते रहे ।वही प्रगति बजट के फ्लैक्स जिसमें विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी की तस्वीर लगी हुई है लाडले

विधायक की इस तस्वीर के गालों के एक बच्चा स्नेह पूर्वक रंग लगाता नजर आ रहा है। सोशल मंच में यह वीडियो वायरल हो रहा है। पीली टी शर्ट पहना के बच्चा ओपी चौधरी की तस्वीर में गुलाल लगा कर होली मना रहा । ओपी के दोनों गालों में गुलाल लगाकर माथे पर टिका लगाता हुआ यह बच्चा बहुत खुश है। विधायक ओपी के निवास पर भी शहरवासियों ने अपने लाडले विधायक के साथ जमकर होली खेली। स्टेशन समीप उनके निवास कार्यकाल में प्रातः 9 बजे से ही सरिया

पुसौर बरमकेला लोईंग जामगांव क्षेत्र के निर्वाचित पंच, सरपंच, बीडीसी,डीडीसी, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष उपाध्यक्ष नगर निगम महापौर जीवर्धन चौहान,पूर्व विधायक विजय अग्रवाल,पूर्व जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, भाजपा पार्षद भाजपा संगठन से जुड़े पदाधिकारी महिला मोर्चा सहित शहर धार्मिक व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अपने लाडले विधायक को अपराह्न 2 बजे तक रंग गुलाल लगाया। इस दौरान विधायक की धर्म पत्नी अदिति ने भी महिला मंडल

सहित शहर की महिला समितियों धार्मिक संस्थाओं से जुड़े महिलाओं के साथ जमकर होली खेली। विधायक ओपी चौधरी शहरवासियों के साथ होली की धुन में थिरकते भी नजर आए। अपने निवास आए लोगों से विधायक ओपी ने आत्मीय मुलाकात करते हुए होली की बधाई भी स्वीकार की। होली के दिए संदेश में विधायक

ओपी ने कहा सनातन की यह परम्परा हमें यह संदेश देती है कि विभिन्न रंग मिलकर खुशियों का नया रंग बनाते है। नकारात्मक विचारों से दूर रहते हुए आपसे के बैर भाव को भुलाकर आपसी भाई चारे के साथ रहते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण करना है।


