Uncategorized

ओपी जिंदल कार्डिनल कप सीजन 8 कल से शुरू….पार्षद 11 और प्रेस क्लब 11 के सद्भावना मैच से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत….राज्य स्तरीय फ्लड लाइट टूर्नामेंट में विजेता को 1 लाख 41 हज़ार, उपविजेता को 66 हज़ार मिलेंगे

रायगढ़/प्रदेश के बड़े फ्लड लाइट क्रिकेट आयोजनों में से एक ओपी जिंदल कार्डिनल कप सीजन 8 का आगाज गुरुवार 27 फरवरी से रायगढ़ स्टेडियम में होने जा रहा है। कार्डिनल कप का उद्घाटन मैच पार्षद इलेवन और प्रेस क्लब इलेवन की टीम के बीच सद्भावना मैच से शुरू होगा। पार्षद 11 की अगुवाई मुक्तिनाथ बबुआ करेंगे तो प्रेस क्लब इलेवन की अगुवाई प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत करेंगे।

इस बार टूर्नामेंट और भव्य होने जा रहा है। प्रथम पुरस्कार 1 लाख 41 हज़ार रुपये व कप, द्वितीय पुरस्कार 65 हजार रुपये व कप है। इसके अलावा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, गोल्डन बैट, गोल्डन बॉल और हर मैच के मैन ऑफ द मैच को आर्कषण इनाम दिया जाएगा।
इस बार दर्शकों के लिए भी आकर्षक उपहार रखे गए हैं। सीमा रेखा के बाहर कैच पकड़ने पर समिति की ओर से 100 से 500 रुपये तक दिए जाएंगे। इस टूर्नामेंट में सीमित 32 टीमों को ही प्रवेश दिया गया है। स्टेडियम में डिजिटल स्कोर बोर्ड और ऑनलाइन स्कोर बोर्ड होगा। उत्तरप्रदेश, भोपाल,भिलाई, बिलासपुर, अम्बिकापुर, झारसुगुड़ा जैसी बाहर की टीमें टूर्नामेंट खेल रही हैं। टूर्नामेंट नॉक आउट सिस्टम से खेला जाएगा। जिसमें कुल 32 मैच होंगे। हर दिन चार मैच होंगे और हर मैच 8-8 ओवर का होगा। सेमीफाइनल और फाइनल मैच 12 ओवर का खेला जाएंगे। शाम 6 बजे से स्टेडियम में टूर्नामेंट के मैच शुरू हो जाएंगें।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रायगढ़ विधायक व वित्त मंत्री ओपी चौधरी होंगे। विशिष्ट अतिथियों में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, एसपी दिव्यांग पटेल, जेएसपी रायगढ़ ईडी बंधोपाध्याय, भाजपा के वरिष्ठ नेता व टूर्नामेंट संरक्षक विवेक रंजन सिन्हा, पंकज कंकरवाल,भरत दुबे, रामचंद्र शर्मा, पुरुषोत्तम अग्रवाल,अजय अग्रवाल होंगे। ओपी जिंदल कार्डिनल कप के स्कोर को दर्शक घर बैठे www.cricheros.com पर देख सकते हैं। इस टूर्मामेंट को देखने के लिए दूर-दूर से लोग स्टेडियम आते हैं। तो इस बार कमेंट्री के लिए देश के नामचीन कॉमेंटेटर आ रहे हैं।

रोमांच के 11 दिन हर गेंद के लुत्फ उठाते हैं दर्शक
ओपी जिंदल कार्डिनल कप सीजन-8, 27 फरवरी से शुरू होकर 09 मार्च तक चलेगा यानी 10 रात तक हर शाम स्टेडिम में क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट में ज्यादातर स्थानीय टीमें हैं जिनके समर्थकों का हर मैच में तांता लगा रहता है खासकर तब जब इनकी भिडंत दीगर जिले की टीम से होती है। चूंकि मैच 8 ओवर होता है तो हर एक गेंद पर पूरे स्टेडियम पर शोर मचता है।
कार्डिनल क्लब के संरक्षक विवेक रंजन सिन्हा बताते हैं कि फ्लड लाइट टूर्नामेंट के फॉर्मेट में जानकर कम ओवर के मैच कराए जाते हैं ताकि दर्शक हर गेंद का लुत्फ उठा सकें। ओवर की संख्या अधिक होने से उबासी आती है। बीते साल सीजन-7 के मैचों ने रोमांच की सारी सीमाएं पार कर दी और कई मुकाबलों में अंत तक हारी हुई मानी जा रही टीम ने आखिरी गेम पटल दिया। यही कार्डिनल कप का रोमांच है। मैं सभी लोगों से आपके माध्यम से आग्रह करता हूं कि आप एक बार स्टेडियम आईये और खेल का आनंद लीजिए।

वो जिनके कारण कार्डिनल कप संभव हो पाया
ओपी जिंदल कार्डिनल कप जैसे बड़े आयोजन के पीछे उसके स्पांसरों का अहम योगदान है। जिले की क्रिकेट प्रेमी जनता को इनके ही सहयोग से एक स्टेट लेवल का फ्लड लाइट टूर्नामेंट कार्डिनल रोटी बैंक दे पाता है। जिनमें श्री इंडस्ट्रियल एजेंसी, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, सिंगल स्टील पावर लिमिटेड, होटल त्रिनिटी, जेडी टोयोटो, राजप्रिय हॉस्पिटल, स्काई टीएमटी, सुरभि डेयरी, मोर डिज़ाइन, राजपूत इंडस्ट्रीज,भगवती इंटरप्राइजेज, टाटा शिवम मोटर्स,रायगढ़ ऑटोडील, विपुल ट्रैक्टर्स आरएल हॉस्पिटल , फैशन पार्क, देवघर एजेंसी, साधुराम विद्या मंदिर, श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल,इत्यादि हैं।

ओपी जिंदल कार्डिनल कप जिले की शान
कार्डिनल रोटी बैंक के अध्यक्ष अरुण उपाध्याय बताते हैं ओपी जिंदल कार्डिनल कप पूरे जिले की शान है। जितनी भव्यता से यह फ्लड लाइट टूर्नामेंट होता है शायद ही पूरे संभाग में ऐसा हो। इसे खेलने के लिए पड़ोसी राज्स की टीमें भी आती हैं। अपने निर्विदान और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए इस टूर्नामेंट ने कम समय में जबरजस्त प्रसिद्धि पा ली है। कार्डिनल रोटी बैंक के युवाओं के अथक मेहनत और परिश्रम से यह टूर्नामेंट होता है। इसके लिए सभी टूर्नामेंट शुरू होने के ढाई महीने पहले से तैयारी शुरू करते हैं और कुल तीन महीने की मेहनत हमारी लगती है। आयोजन समिति के सदस्यों में निर्मल जाना, अजय पटेल, प्रदीप प्रधान, विशाल चंद्रा, मयूर मोटवानी, प्रदीप बाखला, अमित दीक्षित, जय सिदार, संजू साव, विक्की सिदार, यश पटेल,, महेश, दिनेश मालाकार, मनोज साहा, वैभव देवांगन, अमित जाना,आशीष डनसेना,जॉनी, एवं समिति के सदस्यों ने पूरे दो महीने तक इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मेहनत की है।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING