
रायगढ़..ढिमरापुर रोड में स्थित तनिष्क ज्वेलर्स में कल दोपहर बारह बजे हुई सोने की चैन की लूट के बहुचर्चित मामले में,कोतवाली पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं।बता दें कि कल होटल श्रेष्ठा और होटल प्रतीक के संचालक मनोज अग्रवाल के पुत्र क्षितिज अग्रवाल ने तनिष्क ज्वेलर्स में चैन देखने के बहाने वहां के कर्मचारी से सोने की चैन लेकर अपनी ब्लू कलर की कार से शहर की जानिब फरार हो गया था।घटना के बाद तनिष्क ज्वेलर्स के मैनेजर ने कोतवाली में क्षितिज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया था।जिसमे कोतवाली पुलिस ने क्षितिज के विरुद्ध लूट का मुआमला दर्ज कर लिया था।
पुलिस कर रही सीसीटीवी फुटेज की जांच..
घटना के बाद से कोतवाली पुलिस इस संगीन मामले में एक्टिव हो गई है।पुलिस सूत्रों की माने तो अब तक पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी खंगाल लिए हैं।और जेवरात के लुटेरे की गाड़ी चंद्रपुर की तरफ जाती दिखाई दे रही है।क्षितिज अग्रवाल के मोबाइल का लास्ट लोकेशन भी चंद्रपुर ही दिखा रहा है।चंद्रपुर के बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया है।पुलिस के मुताबिक यही कयास लगाए जा रहे हैं कि क्षितिज वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी गाड़ी से रायपुर की तरफ निकल गया होगा।

क्षितिज अग्रवाल
समय पर हो जाती नाकेबंदी तो आरोपी होता हवालात में..
दबी जुबान शहर में यह भी चर्चा सरगर्म है कि घटना के तुरंत बाद अगर शहर के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस मुस्तैदी से घेराबंदी कर लेती तो क्षितिज अग्रवाल सलाखों के पीछे होता।सूत्रों के लिहाज से आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद शहर के बीच से ही फरार हुआ है ऐसे में अगर वो तनिष्क ज्वेलर्स से निकलने के बाद किसी भी रोड से गया होगा तो भी उसे शहर से बाहर निकलकर चंद्रपुर रोड पकड़ने में आधा घंटा लग ही गया होगा।ऐसे में पुलिस अगर तत्काल एक्टिव हो जाती तो आरोपी धर लिया गया होता।
सोशल मीडिया में छाया रहा यह मामला..
घटना के बाद से सोशल मीडिया में इस मामले को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं देर रात तक आती रही।कहा जा रहा था कि आरोपी एक बड़े कारोबारी घराने से ताल्लुक रखता है।इसलिए इस मामले को दबाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।लेकिन पुलिस ने एफआईआर करने में जरा भी देरी नहीं की थी।तो दूसरी तरफ यह बात भी कही जा रही थी कि मामला तो दर्ज कर लिया गया है ,लेकिन पुलिस गिरफ्तार करने में इंट्रेस्ट नहीं दिखाएगी।आरोपी को उसके ऊंचे रसूख और उसके परिवार के राजनैतिक संबंधों का लाभ मिलेगा और उसे अग्रिम जमानत के लिए पुलिस को मोहलत देनी पड़ेगी।बहरहाल घराना और रसूख कितना भी ऊंचा क्यों ना हो,पुलिस ने तो फिलवक्त एफआईआर दर्ज कर ही दिया है।अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस आरोपी को कब तक गिरफ्तार कर पाती है।।





