
रायगढ़..चक्रधरनगर पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू का केस मिलते ही कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने देर रात आपात बैठक लेकर स्थिति नियंत्रण करने रणनीति बनाई है।रात में ही पोल्ट्री फार्म के सारे मुर्गे, मुर्गियों और अंडों को नष्ट

कर दिया गया है।इधर आदेश मिलते ही जूटमिल टी आई मोहन भारद्वाज भी अपने क्षेत्र में सुबह से ही टीम के साथ सड़कों पर निकल गए हैं।और चिकन दुकानों को बंद करवाकर मुर्गे मुर्गियों को नष्ट करने कहा जा रहा है।





