Uncategorized

छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू: पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की भी घोषणा! जानिए चुनाव और मतदान का पूरा कार्यक्रम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 1 लाख 2 सौ 58 पदों पर चुनाव होगा. नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को एक चरण में होगा, जबकि पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे। पंचायतों के लिए मतदान 17, 20 और 23 फरवरी को होगा। मतगणना क्रमशः 18, 21 और 24 फरवरी को होगी। नगरीय निकायों में नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होकर 28 जनवरी तक चलेगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 1 फरवरी निर्धारित की गई है। वहीं, सीबीएसई स्कूलों की परीक्षाओं के मद्देनज़र, अजय सिंह ने स्पष्ट किया कि इन स्कूलों में शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी नहीं लगाई जाती, जिससे परीक्षाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

10 नगर निगम में होगी वोटिंग
शहरी क्षेत्रों में 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका, 114 नगर पंचायत में चुनाव होगा. शहरी क्षेत्रों में ईवीएम से चुनाव होगा. पार्षदों और ग्रामीण इकाइयों के लिए खर्च की सीमा नहीं है. नगर पालिकाओ में 44 लाख 74 हजार 269 मतदाता मतदान करेंगे. जिला पंचायत सदस्यों के 433 पद पर चुनाव होना है. जनपद पंचायत में 2973 पदों पर चुनाव होगा. जिला और जनपद के लिए 1 करोड़ 58 लाख 12 हजार 580 मतदाता वोट करेंगे.

2161 अति संवेदनशील मतदान केंद्र
पंचायत चुनाव के लिए बनाए गए 31 हजार 41 मतदान केंद्र और नगरीय निकाय के लिए 5970 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पंचायत चुनाव के लिए 7128 संवेदनशील मतदान केंद्र. 2161 अति संवेदनशील मतदान केंद्र रहेंगे. 18 प्रकार के पहचान पत्र दिखाकर मतदाता मतदान कर सकेंगे. मतदाताओं के लिए NOTA का भी प्रावधान रखा गया है. नगरीय निकाय चुनाव राजनीति दलों के आधार पर होगा. पंचायत चुनाव गैर दलीय आधार पर होंगे.

मुख्य तारीखें शहरी क्षेत्र

– 22 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी
– 28 जनवरी तक नामांकन पत्र जमा होगा.
– 31 जनवरी नामांकन फॉर्म वापस लेने की आखिरी तारीख
– 11 फरवरी को शहरी क्षेत्र में मतदान होगा.
– 15 फरवरी को शहरी क्षेत्र में मतगणना होगी

ग्रामीण क्षेत्र के लिए मुख्य तारीखें

17, 20 और 23 फरवरी को तीन चरणों में पंचायत चुनाव होगा.
– 27 जनवरी से नॉमिनेशन शुरू होगा.
– 3 फरवरी नॉमिनेशन की आखिरी तारीख होगी.
– 4 फरवरी तक नामांकन वापसी होग सकेगी.
– 18, 21 और 24 फ़रवरी को ग्रामीण क्षेत्रों में काउंटिंग होगी.
– आचार संहिता 24 फरवरी को खत्म होगी.

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING