
रायगढ़ / डॉ आर. एल. हॉस्पिटल शुरू से ही अपने मरीजों को विश्वास्तरीय स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए कटिबद्द है l अस्पताल मे सभी मरीज के लिए श्रेष्ट स्वास्थ्य सुविधा देने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है l अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. प्रशांत के नेतृत्व अस्पताल दिन प्रतिदिन नये आयामों को छू रहा है l जिले का यह अस्पताल बहुत कम समय मे. अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है ट्रामा सेंटर , पैथोलब, डिजिटल एक्सरे की सुविधा के साथ मेडिसिन विभाग से लेकर गायनिक और आर्थो से सम्बंधित

समस्याओ का सफलता पूर्वक इलाज किया जाता है l. जनरल एंव लेपरोस्कॉपिक की सुविधा डॉ प्रशांत ने बताया की अस्पताल मे सुविधा विस्तार के तहत जनरल एंव लेपरोस्कॉपिक की सुविधा उपलब्ध किया जा रहा है l डॉ. भूपेश के नेतृत्व मे प्रतिदिन मरीजों का इलाज व जाँच किया जायेगा l डॉ भूपेश हारनिया, हाई ड्रोसील,अपेण्ड्रीक्स गाल ब्लेडर,पथरी, फिसर,फिस्टुला आदि बीमारियों का जाँच उपचार एंव सर्जरी करेंगे l





